रजौन में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, खैरा और चकसफिया में छापेमारी कर 4 लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी, 1.36 लाख का लगा जुर्माना

रजौन में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, खैरा और चकसफिया में छापेमारी कर 4 लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी, 1.36 लाख का लगा जुर्माना

रजौन,बांका :-अवैध विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रजौन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता अमरजीत चंद्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने विगत सोमवार (19 जनवरी) को खैरा और चकसफिया गांव में औचक छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें चार लोग अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पकड़े गए। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत रजौन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और कुल मिलाकर 1,36,215 रुपये का आर्थिक दंड लगाया है। इस ​छापेमारी के दौरान सबसे पहले टीम खैरा गांव पहुंची, जहां रीता देवी मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करती पाई गईं; उन पर पुराने बकाए और चोरी की क्षति राशि मिलाकर कुल 26,394 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद टीम ने चकसफिया गांव में दबिश दी, जहां जानकी देवी बिना किसी वैध कनेक्शन के सीधे एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली जला रही थीं। उन पर विभाग ने सर्वाधिक 60,910 रुपये का जुर्माना ठोका है। इसी गांव के हेमंत दास, जिनके घर स्मार्ट मीटर लगा था, वह भी मीटर से अलग तार जोड़कर चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए और उन पर 20,482 रुपये का फाइन लगा। वहीं, चकसफिया के ही प्रमोद कुमार सुमन अपने कृषि परिसर में मीटर बाईपास कर चोरी कर रहे थे, जिन पर 28,429 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ​इस छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता के साथ विभाग के उदयकांत पंझा, राकेश कुमार राय और अजय कुमार गुप्ता शामिल थे। छापेमारी दल ने मौके से चोरी में प्रयुक्त पीवीसी तार को जब्त कर लिया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रिपोर्ट :- केआर राव 

Post a Comment

0 Comments