पूजा को सौहार्द और शांतिपूर्वक मनाए।

पूजा को सौहार्द और शांतिपूर्वक मनाए।

बांका:सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार शाम थाना परिसर में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती के अध्यक्षता  में शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के पूजा समिति के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के रूट एवं रूटीन पर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विसर्जन जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी सरस्वती पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया।थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने उपस्थित लोगों से अपील की पूजा के दौरान शांति,सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत चांदन के मुखिया अनिल कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती चांदन पीडीएस दुकानदार अकबर अली,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह,पीडीएस दुकानदार विनोद पांडेय, बैजनाथ यादव, सरपंच राकेश कुमार बच्चू ,विक्रम दुबे, दुबे,जीविका लेखापाल नीतू कुमारी, सीएम अनिता कुमारी,गीता कुमारी,कविता देवी,शमा बीवी, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments