नल-जल योजना का बुरा हाल: तारापुर के दीदारगंज में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

नल-जल योजना का बुरा हाल: तारापुर के दीदारगंज में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, विभाग के खिलाफ प्रदर्शन



तारापुर (मुंगेर): बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी 'सात निश्चय योजना' तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। धरातल पर योजना के सुचारू रूप से संचालित न होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ताजा मामला पंचायत के दीदारगंज श्याम दास पोखर गांव (वार्ड संख्या 3) का है, जहाँ रविवार को ग्रामीणों ने विभाग और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रमुख समस्याएँ और ठेकेदार की लापरवाही

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने पाइपलाइन का काम आधा-अधूरा छोड़ दिया है। गांव के झुन्नु मंडल ने बताया कि उनके टोले में अभी तक जल मीनार (टंकी) भी नहीं लगाई गई है, जिससे जलापूर्ति की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। क्षेत्र में कहीं पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी की बर्बादी हो रही है, तो कहीं लोग एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान विजय मंडल, सुधीर मांझी, अर्जुन मांझी, रंजू मांझी, राधा मांझी, मीरा देवी, जानकी देवी और राजू मांझी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।

Post a Comment

0 Comments