आम यात्रीयों में दहशत कायम: बेतिया-मैनाटाँड पथ

आम यात्रीयों में दहशत कायम: बेतिया-मैनाटाँड पथ

चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.) अशोक शास्त्री:  जिले के शिवाघाट-मैनाटाँड रोड में इन दिनों " ओभर लोडिंग " तथा तेज गति के वाहनों को लेकर आम यात्री खासे परेशान व डरे-सहमे रहते है.
      ओभरलोड़ गन्ना लिए ट्रेक्टर: शिवाघाट-मैनाटाँड मुख्य पथ

        बताते चले कि तेज गति से आने-जाने वाले वाहनों जैसे पिकअप, हाईवा, ट्रक, बाईक लगातार अनियंत्रित गति से चलाये जा रहे है । साथ ही बगहा, रामनगर एवं नरकटियागंज चीनी मील के धर्मकांटा से गन्ना लेकर मील में जाने वाले प्रायः सभी छोटे-बड़े वाहन के ओभर लोडिंग गन्ना की वजह से अन्य वाहनों सहित आम यात्रियों को खासे परेशानी हो रही है। यह देखा जा रहा है कि बैशाखवा, शिवाघाट, घोघा एवं टिकुलिया चौक पर लगातार जाम की स्थिति बन जाती है। आम यात्रियों के अनुसार इन ओभरलोड़ वाहनों से रास्ते मे साईड लेना या चौक चौराहे पर हमेशा भय की स्थिति बनी रहती है। जैसा कि यात्रियों का मानना है कि बीते दिन शिवाघाट के आसपास ओभरलोड गन्ना लिए ट्रेक्टर एवं हाईवा की चपेट में एक बाईक बिल्कुल क्षतिग्रस्त तो हुआ ही लेकिन संयोग था कि दर्जनों लोगों की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार गन्ना लिए ओभरलोड़ गाड़ी और हाईवा की टक्कर में ट्रेक्टर पल्टी मार दिया जिसमे ट्रेक्टर चालक दब गया था। स्थानीय लोगों ने स्थिति को देखते हुए जेसीबी मँगा कर जैसे तैसे ट्रेक्टर चालक की जान बचाई। टक्कर मारकर फरार हाईवा अनियंत्रित होकर घोघा चौक से पहले पेड़ में टक्कर मारने की वजह से गिर गया। उक्त घटना की सूचना पर स्थानीय गोपालपुर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली और हाईवा को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में लग गई। 
        जानकारों के अनुसार यदि तेज रफ्तार की गाडिय़ों और ओभरलोड़ की आवाजाही पर अबिलंब रोक नही लगाई जाती है तो कभी भी इस रोड़ में बडी़ दुर्घटना घट सकती है। आम यात्री प्रशासन से आग्रह करता है कि तेज रफ्तार व ओभरलोड वाहनों के परिचालन को नियंत्रित कर आम यात्रियों सुरक्षित करने की जरुरत होगी ....।

Post a Comment

0 Comments