नीमा में मेले की रौनक तो अलीपुर में नाटकों का मंचन, माघी काली पूजा को लेकर भक्तिमय हुआ इलाका

नीमा में मेले की रौनक तो अलीपुर में नाटकों का मंचन, माघी काली पूजा को लेकर भक्तिमय हुआ इलाका

​रजौन, बांका ;- प्रखंड क्षेत्र में माघी काली पूजा को लेकर उल्लास का वातावरण है। प्रखंड के तिलकपुर पंचायत का नीमा गांव और सकहारा पंचायत का अलीपुर गांव मां काली के जयकारों से गूंज रहा है। सोमवार को जहां नीमा में माघी काली मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी, वहीं सकहारा पंचायत के अलीपुर में भी मेले के पहले दिन गांव सहित आसपास के इलाकों से काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। विदित हो कि नीमा गांव में तीन दिवसीय मेले का भव्य आगाज बीते शनिवार (17 जनवरी) की रात और अलीपुर में रविवार (18 जनवरी) की रात विधि-विधान के साथ प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों स्थानों पर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। ​अलीपुर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में खजूरकोरामा निवासी पूर्व सरपंच प्रभास चंद्र दास के कुशल निर्देशन में स्थानीय कलाकारों ने सोमवार की रात पौराणिक नाटक 'जालंधर वध' का सफल मंचन किया, जबकि आज मंगलवार की रात्रि सामाजिक नाटक 'ज्वाला प्रतिशोध' प्रस्तुत किया जाएगा। प्रशासनिक गाइडलाइंस के अनुरूप दोनों ही गांवों में प्रतिमा का विसर्जन 21 जनवरी, बुधवार की सुबह किया जाएगा। ​इन आयोजनों को सफल और शांतिपूर्ण बनाने में दोनों गांवों की पूजा समितियां पूरी तत्परता से जुटी हैं। नीमा में आचार्य सह मेड़पति सुधांशु कुमार सिन्हा, अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संदीप कुमार सिंह, परमानंद सिंह, रामानंद सिंह, संतोष कुमार, उमेश सिंह, रासबिहारी सिंह, सिट्टू राजबब्बर सिंह, पिंटू सिंह, प्रयाग साह, मनीष कुमार, राजा रमन्ना सहित अन्य सदस्य सक्रिय हैं। वहीं अलीपुर में ऋषि प्रसाद सिंह, विजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, स्वामी शरण पंडित, डॉ. मनोज कुमार सिंह, अजय दास, कैलाश दास और धनंजय प्रसाद सिंह समेत समस्त ग्रामीण तन-मन से सहयोग कर रहे हैं।
रिपोर्ट :-केआर राव 

Post a Comment

0 Comments