रजौन के नवादा बाजार सहायक थाना में शांति समिति की बैठक, सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

रजौन के नवादा बाजार सहायक थाना में शांति समिति की बैठक, सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

​रजौन/बांका, अंग भारत। रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार सहायक थाना परिसर में मंगलवार की संध्या आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने की। इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों के अलावे मुख्य रूप से सभी डीजे संचालकों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरस्वती पूजा के पावन पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा के दौरान डीजे पर अश्लील गीतों के बजने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने सभी पूजा कमेटियों को समय से लाइसेंस निर्गत कराने और निर्धारित रूट से ही मूर्ति विसर्जन करने की हिदायत दी। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अंत में उन्होंने सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की, जिस पर उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस-प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस बैठक में जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा, डॉ. विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुभम सूर्यवंशी, हिमांशु कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, उपेंद्र रजक सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट:- जेआर राव 

Post a Comment

0 Comments