बांका के ओढ़नी डैम में खुलेगी बिहार की पहली वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया स्थल निरीक्षण

बांका के ओढ़नी डैम में खुलेगी बिहार की पहली वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया स्थल निरीक्षण

बांका : बिहार में एनडीए की सरकार खेल के क्षेत्र में नई इबारत लिखने को संकल्पित है और इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश की सूचना एवं प्रावैधिकी तथा खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बांका के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ओढ़नी डैम का दौरा किया। अपनी मां व बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी और बांका जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के साथ डैम पहुंची मंत्री ने यहाँ बिहार की पहली 'वाटर स्पोर्ट्स अकादमी' की स्थापना को लेकर स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने डैम में बोटिंग कर वहां की प्राकृतिक सुंदरता और भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया तथा यहाँ उपलब्ध असीम संभावनाओं पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। ​निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने ऐलान किया कि ओढ़नी डैम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहाँ 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' की स्थापना की जाएगी, जिससे यह बिहार का पहला ऐसा केंद्र बनेगा जहाँ कैनोइंग, क्याकिंग और रोइंग जैसे ओलंपिक स्तर के जल क्रीड़ाओं का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। मंत्री ने मौके पर ही जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे खिलाड़ियों के रहने के लिए छात्रावास निर्माण हेतु तत्काल उपयुक्त भूमि चिह्नित करें और एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार करें। ​मंत्री ने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं के धरातल पर उतरते ही बांका जिला राज्य और राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बना लेगा। इससे न केवल पर्यटन और अधोसंरचना का विकास होगा, बल्कि जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस दौरान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मंत्री को डैम पर वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। मौके पर अपर समाहर्ता, खेल विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- केआर राव

Post a Comment

0 Comments