वाड सदस्य ने मास्क साबुन का किया वितरण ꫰

वाड सदस्य ने मास्क साबुन का किया वितरण ꫰


(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया । प्रखंड क्षेत्र के धोबनी पंचायत के मलाही टोला गाँव के वाद सात, एवं वाड नव के वाड सदस्यों के द्वारा अपने अपने वार्ड में  मास्क एवं लाइफबवाय साबुन का किया वितरण ।
कुल पांच सौ लोगो के बीच बाटा गया ꫰वही वाड नव के वाड सदस्य छठू चौधरी ने उपस्थित लोगों से कहा की आप सभी सोसल डिस्टेडिग का पालन करे तथा हैन्ड सेनेटाईजर का  प्रयोग करें ꫰ सरकार ने छूट दी है ꫰करोना ने नही मौके पर जयपरकाश चौधरी,बुधु चौधरी,मथुरा यादव,रामचन्द्र यादव,मुकेश साह,भास्कर मिश्रा, अशोक मिश्रा, रितंभर मिश्रा, निपू दिक्षित, सहित सैकड़ों  की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments