बेतिया राज्य मैनेजर के पिता का कोरोना से मौत!

बेतिया राज्य मैनेजर के पिता का कोरोना से मौत!

(आदित्य कुमार दुबे /चम्पारण नीति)
बेतिया। बेतिया राज्य  के वर्तमान मैनेजर के पिता श्री नागेंद्र प्रसाद सिंह, उम्र - 86, अब इस दुनिया में नहीं रहे ।पहले से बीमार पिता पटना के अस्पताल में लगभग 15 दिनों से जीवन - मौत से जूझते हुए । आज  इस दुनिया से अलविदा कह गये।  पिता को खोने का गम लिए हुए । बेतिया राज्य मैनेजर  ने  मोबाइल फोन के द्वारा बातचीत हमें बताया कि पिताजी की आज कोरोना  से मृत्यु हो गई है । पटना में भी  उनका आज दाह संस्कार कर दिया गया है ।
 बेतिया के वरिष्ठ नेता मनोज ने बेतिया राज्य मैनेजर के  पिता के मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है, तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, वरिष्ठ क नेता मनोज केशान  ने कहा कि बेतिया राज्य मैनेजर के साथ हमारी संवेदना ।