बांका :(चांदन)प्रखंड मुख्यालय के कस्तूरबा गली में पंकज वस्त्रालय कपड़ा दुकान के सामने लगा दो सीसी कैमरा औऱ बल्ब खोंलने का फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि चोर के खिलाफ थाना में आवेदन देने से रोक रहा है।बताया जाता है कि दुकानदार पंकज परिमल अपने दुकान की सुरक्षा के लिए कस्तूरबा गली में दो सीसी कैमरा लगाया था।शनिवार सुबह दोनो कैमरा सहित लाइट के लिए लगाया गया बल्ब भी गायब पाया गया।जब घर के अंदर फुटेज की जांच की गई तो लोगो ने चोर की पहचान मिस्त्री टोला निवासी आशीष शर्मा के रूप में किया है। उक्त चोरी करने वाला युवक नबालिग है। पीड़ित दुकानदार को स्थानीय कुछ सरपंच गौतम दुबे,उपमुखिया संजीव पोद्दार,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा सहित कुछ ,छुटभैये नेता कैमरा वापस दिलाने की बात कर थाना में आवेदन देने से रोक रहे है। जबकि आम लोग रंगेहाथ पकड़े गए चोर को बचाने वाले कि भी निंदा करते हुए उसकी आलोचना कर रहे है।और इसे वोट की राजनीति बता कर अपराधी को बचाने का आरोप भी लगा रहे है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...