अमरपुर में एक मनचले ने पिस्तौल के बल पर नबालिग लड़की से किया दुष्कर्म का असफल प्रयास

अमरपुर में एक मनचले ने पिस्तौल के बल पर नबालिग लड़की से किया दुष्कर्म का असफल प्रयास

 बांका (अमरपुर)अमरपुर थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में एक युवक के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर एक महादलित नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है।मामले को लेकर पिड़िता ने बताया कि यह घास काटने के लिए सोमवार की संध्या मनी बगीचा गई थी।तभी गांव के दबंग बिपिन साह पिस्तौल का भय दिखाकर उसे  खींचकर कुछ दूर बगल की झाड़ियों की तरफ लेकर चले गये और जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे।किसी तरह युवक के हाथ को दांत से काटकर जान बचाते हुए घर की और भाग गयी।एवं घटना की जानकारी अपने माता पिता को दिया।जानकारी मिलने पर जब माता पिता युवक के घर पुछताछ करने गये तो युवक पिस्तौल दिखाते हुए कहा कि अगर किसी से शिकायत करोगे तो सारे परिवार को जान से मार देंगे।मामले को लेकर पिड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि पिड़िता द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है। औऱ जल्दी ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।


बाईट पीड़ित की माँ गीता देवी

Post a Comment

0 Comments