बांका (रजौन) बांका जिले के रजौन थाना अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत अंतर्गत गोपालपुर ग्राम निवासी स्व बासुदेव मंडल की विधवा सुनैना देवी 34 बर्ष की लाश शुक्रवार को गांव के थोड़ी दूर धान के खेत से बरामद किया गया।लाश की सूचना आने जाने वाले लोगो से मिलने के बाद उस जगह पर काफी भीड़ जमा हो गयी जहां उक्त महिला की पहचान हो सकी। बाद में परिवार वालो ने बताया कि वह महिला सुबह खेत मे काम करने गयी थी।लाश को देखने के बाद उक्त महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद पूरे शरीर पर तेजाब डाल कर कही और हत्या कर लाश को खेत मे लाकर फेकने की बात बताई जा रही है।घटना की जानकारी होते ही पुलिस इंस्पेक्टर सदलबल घटना स्थल पर पहुँच कर लाड़ को पोस्टमार्टम के लिए बाँका भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी।पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। परिवार के लोगो द्वारा पुलिस को कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है।मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...