शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, नगर थाना रोड में,कालीबाग में, भाईजान -2 रेडीमेड कपड़े की दुकान का विशेष एवं आकर्षक ऑफर फरवरी महीना का घोषित कर दिया गया है, इस भाईजान -2 शॉप में सभी प्रकार के ब्रांडेड जींस, टी शर्ट, जैकेट, स्वेटर , मफलर, ट्राउजर इत्यादि अन्य रेडीमेड कपड़े, स्थानीय मार्केट से बहुत ही सस्ता और उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे, इस भाईजान -2 दुकान के प्रोपराइटर, बबलू व उनके भाई पप्पू ने संवाददाता को बताया कि मेरे इस दुकान पर, सभी कंपनी के ब्रांडेड वस्तुओं की उपलब्धता रहेगी, ग्राहकों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा ,अगर ग्राहक को कोई भी सामान खरीद कर ले जाते हैं ,और अगर उन्हें नहीं पसंद पड़ेगा तो फौरन ही उसे वापस भी कर दिया जाएगा, और दाम में अंतर होने पर उसका एडजेस्टमेंट कर ग्राहक को देकर संतुष्ट कर दिया जाएगा। इस तरह की छूट की दुकान बहुत कम ही शहर में उपलब्ध है, जो अपने ग्राहकों को हर तरह से संतुष्ट करने की इच्छा रखते हैं , सस्ते,मनमोहक, कई तरह के डिजाइन्ड वाले रेडीमेड कपड़ों का कम दामों में अच्छी क्वालिटी के सामान देने में भाईजान -2 शॉप सक्षम है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...