इंटर की परीक्षा में पांच वें दिन बायलॉजी और हिंदी की ली गई परीक्षा,चार केंद्रों पर 1861 में से 1829 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

इंटर की परीक्षा में पांच वें दिन बायलॉजी और हिंदी की ली गई परीक्षा,चार केंद्रों पर 1861 में से 1829 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

 बांका (रजौन),: इंटरमीडिएट की परीक्षा पांच में दिन शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर 1861 में से 1829 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में बायोलॉजी, द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गई।प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 115 द्वितीय पाली में 559 में 550,एसएसपीएस प्रथम पाली 28 में 27,,दूसरी पाली 444में 434 छात्राओं ने परीक्षा दी है।राष्ट्रीय उच्च धौनी परीक्षा केंद्र प्रथम पाली 70 में 70,द्वितीय पाली 289 में 280 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र प्रथम पाली 57 में 56 एवं द्वितीय पाली 299 से 297 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।इस प्रकार चारों केंद्रों पर प्रथम पाली 270 में  268 एवं द्वितीय पाली 1591 में 1561 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।शनिवार को प्रथम पाली में साइंस के छात्र-छात्राओं का हिंदी एवं द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जाएगी। डीएन सिंह कॉलेज की दर्जनों छात्राओं के पास आधार कार्ड का छायाप्रति नहीं रहने की वजह से द्वितीय पाली हिंदी परीक्षा देने जाने के लिए प्रवेश द्वार के पास वंचित महिला सशस्त्र बलों एवं दंडाधिकारी के रूप में तैनात सीडीपीओ सुनीता कुमारी द्वारा किया जा रहा था।बाद में स्थानीय मीडिया के पहल अंदर प्रवेश जाने दिया।कदाचार शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए धौरैया बीडीओ अभिनव कुमार,सीओ निलेश कुमार चौरसिया,बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा,बीएसओ प्रमोद कुमार,बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह,सीडीपीओ केंद्रों कैंप कर रहे  थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments