300 एमएल का 34 बोतल देसी लैला शराब के साथ अभिनंदन को भेजा गया जेल

300 एमएल का 34 बोतल देसी लैला शराब के साथ अभिनंदन को भेजा गया जेल

रजौन, बांका: रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एंटी लिकर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद डॉग स्क्वायड की मदद से चकसफया गांव के अभिनंदन साह को 300 एमएल का 34 बोतल देसी लैला ब्रांड का शराब के साथ हिरासत में लिया गया था। जिसे बुधवार को कोरोना सैंपलिंग के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस प्रकार रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर मारपीट किए जाने के आरोप में मुंह से शराब का गंध आने की स्थिति में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराने के उपरांत शराब सेवन का मात्रा अधिक पाई जाने को लेकर बेगूसराय बीरपुर के इंद्रजीत चौधरी को कोरोना सैंपलिंग के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस प्रकार नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने भी शराब के नशे में धुत होने की स्थिति में बलथारा गांव के गुड्डू दास को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से में शराब सेवन पाए जाने को लेकर बुधवार को ही कोरोना सैंपलिंग के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य मारपीट के मामले में नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने हरना गांव के मोहम्मद अफजल को भी रजौन सीएचसी में कोरोना सेंपलिंग के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments