बिहार में अपराध को छिपाया जा रहा है।साथ ही रिपोर्ट भी  बदल कर अपराध को कम दिखाया जा रहा है। रितु जयसवाल प्रवक्ता प्रदेश राजद

बिहार में अपराध को छिपाया जा रहा है।साथ ही रिपोर्ट भी  बदल कर अपराध को कम दिखाया जा रहा है। रितु जयसवाल प्रवक्ता प्रदेश राजद

 बांका:बिहार की गूंगी बहरी सरकार की नींद कब खुलेगी। अगर हम औऱ आप नही जागे तो हर घर से निर्भया की गूंज निकलेगी।उक्त बाते पटना से पीड़ित परिवार से मिलने चांदन आयी राजद की प्रदेश प्रवक्ता रीतू जयसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है। खासकर छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी इस प्रकार के जघन्य अपराध लगातार हो रहे हैं। लेकिन सरकार इस मामले में रिपोर्ट बदलवा कर अपराध की प्रकृति को ही बदल रही है। जिससे लोगों को न्याय नहीं मिल रहा और अपराध में कोई कमी नहीं आ रही है। बिहार सरकार अपराध में कमी की बात बता रही है। जबकि अपराध के साथ-साथ महंगाई, भ्रष्टाचार, लगातार बिहार में बढ़ रहा है। और इसे देखने वाला कोई नहीं है। चांदन में हुई इस दर्दनाक घटना को घटना नहीं बल्कि जघन्य अपराध कहा जाएगा लेकिन इस अपराध को भी छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन राजद का पूरा परिवार इस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक आंदोलन जारी रखेगा ताकि रिपोर्ट बदलाा नहीं जा सके। सुनने में आया है कि कुछ पंचायत प्रतिनिधि और सरकार के प्रतिनिधि इस घटना को तोड़ मरोड़ कर पेश करने जा रहे हैं। लेकिन राजद के होते हुए इसकी सच्चाई निश्चित रूप से उजागर होगी। इसके लिए प्रशासन पर भी दबाव बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव ने कहा कि इस प्रकार के जघन्य अपराध में अगर कोई बचाव करता है एक समय ऐसा आएगा बिहार के हर घर से निर्भया की चीख बाहर निकलेगी और लोग सड़क पर आ जाएंगे। इसलिए कम से कम इस प्रकार के जघन्य अपराध के लिए हमें पार्टी, समाज और जाति से ऊपर उठकर एकजुट होने की आवश्यकता है।


इस अवसर पर राजद प्रवक्ता रितुजयसवाल के अलावे बेलहर के पूर्व राजद विधायक रामदेव यादव,कटोरिया की पूर्व राजद विधायक सीमा स्वीटी हेम्ब्रम, राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, मिठन यादव, पलटन प्रसाद यादव, गोविंद यादव, आशुतोष कृपा मूर्ति, बैजनाथ प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, सहित बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे


Post a Comment

0 Comments