शौच के लिए गयी नावालिग के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म,नही हो सका है मामला दर्ज।

शौच के लिए गयी नावालिग के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म,नही हो सका है मामला दर्ज।

बांका:जब पूरे चांदन प्रखंड में लोग छठ पूजा की तैयारी में व्यस्त थे। उसी दिन तीन दरिंदो ने एक 14 बर्ष की लड़की के साथ जबरन बारी बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नही इसकी लिखित शिकायत स्थानीय आनन्दपुर में देने के बाबजूद थानाध्यक्ष ने मामला महिला थाना का बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया वही महिला थाना में आवेदन देने पर लड़की के पिता को थप्पड़ मारा गया और कहा गया कि आवेदन छेड़छाड़ का देना है तो आवेदन दो नही तो तुम्हारी बेटी को चार दिन तक थाना में रहना होगा।और मेडिकल जांच के बाद लड़की घर जा सकेगी वही पुलिस की धमकी से आहत पीड़ित परिवार अपने घर वापस आ गया।अब उसे औऱ उसकी बेटी को न्याय कहां मिलेगा यह जानना चाह रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि चांदन प्रखंड के असुठा पंचायत के दिग्घिवारी गांव की पीड़ित लड़की अपनी छोटी बहन के साथ 16 नबम्बर को शौच के लिए गई थी, शौच के बाद जब वह पानी लेने नदी में उतारी इस समय उसी के ग्रामीण मिथिलेश यादव, बॉबी यादव, और कपिल देव यादव तीनों ने मिलकर उसे नदी से उठाकर झाड़ी की ओर ले गया। जहां बारी-बारी से उसके मुंह को दबाकर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। घटना को देख उसकी छोटी बहन जब गांव में आकर अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दिया, तो परिवार के लोग नदी की ओर जा रहे थे जिसे देखकर तीनों आरोपी दुष्कर्म पीड़ित को नग्न अवस्था मे छोड़ कर वहां से भाग गया। बाद में परिजनों द्वारा घर लाया गया। इतना ही नहीं उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर जान मारने की धमकी भी दी गई ।लड़की के पिता बाहर में रहकर काम करते हैं उसे जब जानकारी मिली तो वह भी घटना के बाद गांव पहुंचे। लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल सका है। और किसी भी थाने में मामला की दर्ज नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि तीनों युवक के कई पैरवी कार की बात सभी जगह  चल रही है। और उसके कुछ रिश्तेदार इसे जमीनी विवाद बढ़कर झूठा मामला दर्ज करने की बात बोल रहे हैं। जबकि स्थानीय सरपंच सहित कुछ पंचायत प्रतिनिधि मिलकर पंचायती के द्वारा इस मामले को दबाने का भी प्रयास कर रहे हैं। जबकि पीड़ित के पिता किसी भी हालत में इस मामले को दबाने के पक्ष में नहीं है। अब देखना है उक्त लड़की को न्याय कहां से मिलती है।

Post a Comment

0 Comments