बांका : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों की निर्मम हत्या की घटना के विरोध में विगत शनिवार की देर संध्या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह जुलूस पीबीएस कॉलेज अध्यक्ष वंश मिश्रा की अगुवाई में निकाला गया, जिसमें दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने हाथों में जलती मशालें लेकर विजयनगर चौक से गांधी चौक तक मार्च करते हुए घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की। छात्र नेता मिथुन कुमार ने कहा कि यह केवल एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज का प्रश्न है। अभाविप ने बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो अभाविप देशभर में चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को नग्न अवस्था में जलाकर मार दिए जाने की घटना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। यह घटना न केवल मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है, बल्कि सभ्य समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों के साथ इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार्य नहीं हो सकता। बांग्लादेश सरकार से मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। यदि वहां की सरकार मूकदर्शक बनी रही, तो अभाविप पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने का कार्य करेगी। वहीं मौके पर उपस्थित अभाविप के पीबीएस कॉलेज अध्यक्ष वंश मिश्रा ने कहा कि अभाविप राष्ट्रहित और मानवता के मुद्दों पर हमेशा मुखर रही है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा पर चुप रहना पाप के समान है। उन्होंने कहा कि यह मशाल जुलूस पीड़ितों के प्रति एकजुटता और विरोध का प्रतीक है। वंश मिश्रा ने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि वह कूटनीतिक स्तर पर इस मामले को उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए। वहीं मौके पर जिला संयोजक शिवम सिंह, कॉलेज मंत्री नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष राजन सिंह, बिट्टू कुमार, अभिषेक कुमार ने भी एक स्वर में पीड़ित हिंदू परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और न्याय की मांग की।
रिपोर्ट:-केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...