पर्यावरण संरक्षण की उड़ रही धज्जियां, हरे वृक्षों की‌ हो रही कटाई

पर्यावरण संरक्षण की उड़ रही धज्जियां, हरे वृक्षों की‌ हो रही कटाई


@प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं 
@ वृक्षों की कटाई से पर्यावरण पर होगा बुरा असर

तारापुर (मुंगेर) अनुमंडल क्षेत्र में तस्करों द्वारा अवैध तरीकों से वृक्षों की कटाई हो रही है और प्रशासन जान बूझकर भी अनजान है । 
              एक तरफ सरकार जल जीवन हरियाली को लेकर राज्य भर में  मुहिम चला रही है एवं लोगों को इसके प्रति जागरूकता करने का काम कर रही है । वही ठीक विपरीत इस मुहिम की  क्षेत्र में धज्जियां उड़ रही है । लगातार हरे वृक्षों की कटाई हो रही है और प्रशासन जानबूझकर अनजान है । देवघर  -  सुल्तानगंज मुख्य मार्ग से प्रतिदिन लकड़ी से   भरा    ट्रैक्टरों टीपर इत्यादि द्वाराओवरलोड वाहन गुजरती है । इस अवैध कार्य पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है गोविंदपुर , सहौडा , मनिया , कहुआ इत्यादि जगहों से हरे वृक्षों की कटाई हो रही है । चर्चा है कि कारोबारीयो का  प्रशासन से तालमेल है। यदि इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो लोगों को पानी एवं ऑक्सीजन के बगैर जीना मुश्किल होगा । पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी मानव को आगे आने की जरूरत है ।

Post a Comment

0 Comments