champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति
देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ खास बग्घा गांव के एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार   दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट   शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के खासबग्घा गांव के नहर मोड़ पर हनुमान मंदिर के समीप पुलिस ने एक युवक को लोडेड देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक उक्त गांव का 30 वर्षीय युवक सन्नी कुमार यादव है। गिरफ्तारी बुधवार की शाम थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत सहित अन्य पुलिस बलों ने किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि खास बग्घा गांव के हनुमान मंदिर के समीप पिछले कई दिनों से असमाजिक तत्वों के जमघट लगने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर जैसे ही पुलिस बल के साथ पहुंचे तो एक युवक को छोड़ बांकि सभी फरार हो गया था। युवक की तलाशी लेने पर पहले तो वे भागने लगे।फिर बाद में सख्ती से जांच करने पर युवक के कमर में छिपा एक लोडेड देसी कट्टा और तीन गोलियां बरामद किया गया। बताया कि कट्टा और कारतूस जब्त करते हुए युवक को बांका जेल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक सन्नी कुमार नहर किनारे निर्माण हो रहे हनुमान मंदिर का मुख्य सहयोगी है। सड़क पर वाहन चालकों से चंदा वसूली कर सन्नी हनुमान मंदिर निर्माण कार्य कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
शंभुगंज के एक युवक की जमुई में सड़क हादसे में हुई मौत , गांव में पसरा मातम
मंदिर का पट खुलते ही देवी दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
पहली बार चला बुलडोजर
बस स्टैंड पर पानी की किल्लत