champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति
सुईया थाना क्षेत्र के सुईया कटोरिया मुख्य सडक मार्ग पर गडु़आ गांव के समीप ट्रक के चपेट में आने से  बरगुनियां गांव के केदार यादव सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया। इधर परिजनों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी । सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें। पुलिस वाहन से जख्मी को कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया  मरीज की स्थिति गंभीर  देखते ही देवघर रेफर कर दिया । जख्मी को परिजनों ने  सदर अस्पताल  ले गया जहांं चिकित्सक ने जख्मी को देखते ही मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान केदार यादव उम्र 48 वर्ष खेत में लगा धान का फसल में पानी लगाने के लिए सुबह पांच बजे जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान सुलतांगंज की ओर से देवघर की ओर जा रही ट्रक के चपेट में आ गया जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया । हलांकि सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना से पिता बंगाली यादव ,पुत्र राजेश यादव, मां मीना देवी,बेटी रीना देवी, राधिका कुमारी, ममता कुमारी, संगीता कुमारी आदि का रो रो कर बुरा हाल हो गया है बेलहर विधायक रामदेव यादव ने घटना पर दुख जताते हुए किसान को उचित मुआवजा मुहैया कराने का  आश्वासन दिया है
2 एकड़ जमीन में लेमन ग्रास की खेती कर किसान हो रहे समृद्ध
बांका के पूर्व एएसपी को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक
"संजीवन" मोबाईल एप के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें: जिलाधिकारी।
विश्व पटल पर कोविडोलाॅजी नामक पुस्तक युवाओं को प्रेरित करते रहेगी :मनोज केशान