champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति
नाश्ता दुकान की आड़ में शराब की तस्करी मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार,भेजे गए जेल
वाहन चेकिंग अभियान में 10 हजार जुर्माना किए गए वसूल, वाहन चालकों में दिन भर अफरा तफरी का रहा माहौल
बांका के शंभुगंज में शिक्षक की गोली मारकर हत्या    बांका:जिले के शंभुगंज प्रखंड के कामतपुर पंचायत के घोषपुर गांव स्थित मुंगिया बांध के समीप बेखौफ़ अपराधियों ने एक शिक्षक की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दिया। मृतक शिक्षक कामतपुर गांव के प्रभाकर यादव उर्फ सीताराम यादव पिता रामेश्वर यादव ( 55 ) है। घटना को अपराधियो ने तब अंजाम दिया जब शिक्षक प्रभाकर यादव अपने सहयोगी शिक्षक शंकर रजक के साथ  अपने स्कूल मध्य विद्यालय पाटकी अमरपुर से साईकिल से वापस घर घोषपुर आ रहे थे। इस घटना के बाद अपराधी बेखौफ होकर निकल भागे।‌ हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। घटना की सुचना मिलते ही शंभूगंज पुलिस व अमरपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के घोषपुर गांव के शिक्षक प्रभाकर यादव उर्फ सीताराम यादव अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय पाटकी से पढ़ाई कर स्कूल बंद होने के बाद उसी विद्यालयके एक शिक्षक शंकर रजक के साथ हर दिन की भांति दोनो अपने अपने साईकिल से वापस घर कामतपुर पंचायत के घोषपुर गांव आ रहे थे। जहां घोषपुर गांव के समीप मुंगिया बांध पर पहुंचते ही पूर्व से ही घात लगाए बैठे दो नाकाबपोश अपराधियों ने बिना कुछ बोले ही शिक्षक प्रभाकर यादव उर्फ सीताराम यादव को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद सभी अपराधी बेखौफ़ होकर हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से निकल भागे। इस घटना के बाद उसके साथ आ रहे शिक्षक शंकर रजक भी जान बचाकर भागे। जिसके बाद जब तक ग्रामीण दौड़ कर आते तब तक सभी अपराधी भागने में सफल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक दो भाईयो में सबसे बड़ा भाई था। उन्हें दो पूत्र निलेश कुमार और प्रेम सौरभ कुमार व एक पूत्री नीतु कुमारी है। इस घटना के बाद वहा ग्रामीणो की भीड़ लग गई। वही मृतक शिक्षक के पत्नी इंन्दुभूषण देवी भी अपने परिजनों से रोते बिलखते पहुंचे। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। बता दे कि वर्ष 2016 में भी कामतपुर गांव में शादी समारोह से भोज खाकर घर लौटने के क्रम में अपराधियो ने कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेन्द्र मंडल की भी गोली मारकर हत्या कर दिया था। वही सोमवार को सरेआम फिर शिक्षक की हत्या के घटना के बाद से ग्रामीणो में भय व दहशत का माहौल है। इधर घटना की सुचना पर शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेंश प्रसाद व अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय घटना स्थल पर पहुंचे। किन्तु घटना स्थल अमरपुर थाना क्षेत्र में रहने के कारण अमरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए बांका भेज दिया है।
सिकानपुर गांव में आग लगने से किसान का दो पुआल का टाल एवं घर जल कर हुआ नष्ट
बालू माफिया - कारोबारियों ने पुलिस वाहन पर हमला कर किया क्षतिग्रस्त,थानाध्यक्ष सहित दो को लगी आंशिक चोटें