शहाबुद्दीन अहमद/बेतिया। श्रीनगर थाना क्षेत्र के ,पटजिरवा चौक पर 2 धुर जमीन को लेकर हुए विवाद मे दोनो पक्षों से पूछने से एक पार्टी के लोगों ने कुछ कहने से इनकार कर दिया,जबकि दूसरे पार्टी के लोगों ने, जिसमें रामचंद्र यादव, पिता, नथनी यादव ,अपना जमीन कब्जा करने गए तो जटा शंकर प्रसाद ने रोक दिया, लेकिन रामचंद्र यादव का यह जमीन 2001 से कब्जा में था, लेकिन नथूनी यादव के कहने पर ,बंटी प्रसाद को जमीन दे दिया , बंटी प्रसाद अपना मिठाई की दुकान कर लिए,जब रामचंद्र यादव के पैर कट जाने के कारण अपना जमीन, बंटी प्रसाद को दे दिया, इन्होंने 7 साल बेतिया राज की जमीन पर अपना हक जमाया, जबकि रामचंद्र यादव अपना जमीन मांगने गए तो जटाशंकर प्रसाद ने बोला कि यह जमीन मेरा है, जब दोनों पक्षों से कागज मांगा गया तो किसी के पास कागज नहीं था ,यह तो जमीन बेतिया राज् की है इसलिए दोनों पक्षों के पास कागज नहीं है, इसके बाद भी दोनों आदमी आपस में लड़ रहे हैं ,लेकिन कहा जाए तो रामचंद्र यादव के पास 2001 से यह जमीन उनके कब्जे में था, लेकिन नए कब्जे वाले, जटाशंकर प्रसाद और प्रेमचंद प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, बन्टी प्रसाद ने मिलकर एक विकलांग व्यक्ति को उन्हीं की जमीन पर इन लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया है, जबकि थानाध्यक्ष , खालिद अख्तर से यह शिकायत रामचंद्र यादव ने जाकर कहीं कि जटासंकर प्रसाद मेरे जमीन पर कब्जा कर रहे हैं ,तो खालीद अख्तर ने दो चौकीदार को भेजा, दोनों चौकीदार आकर देखा तो रामचंद्र यादव से कहा कि अपने में पंचायती करके विवाद सलटा कर मामला समाप्त कर लो,यही अच्छा रहेगा,पुलिस,थाना के चक्कर से बच जाओगे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...